दोस्तों नमस्कार !
जब ऋतू बदलती है तो वह भी एक ऋतू होती है जिसे संधि ऋतू कहते है मित्रो इस समय शरीर
में मोजूद रोग चाहे जो भी हो प्रबल हो जाते है और हमें अत्यन्त दुःख देते है जीवन दुखित हो जाता है
किसी कार्य में मन नहीं लगता बस हम कोई उपाय तलाशते रहते है मित्रो डॉक्टर के पास जाकर जब तक शांति मिलती है जब तक उसकी दवा चलती है फिर उसके बाद रोग पुन जीवित सा हो जाता है मित्रो सारे रोग मानव शरीर में मोजूद होते है लेकिन संधि ऋतू में बढ़ जाते है | इस काल में दमा साँस कफ खासी अस्थमा एलर्जी कुछ ज्यादा ही परेशां करते है आज आपको में इसकी सबसे अच्छी दवा बता रहा हूँ
1) इसके लिए आप आधार चम्मच पिसा हुआ धनिया और आधा चम्मच सौंठ लें और उसे ३०० ग्राम पानी में उबाले जब वह पानी 100 ग्राम बचे उसे छानकर ५० ग्राम सुबह भोजन के बाद और ५० ग्राम शाम को भोजन के बाद लें
आपको पहली खुराक से आराम होगा ये सात दिन ही करना है आप परमेश्वर की कृपा
से बिलकुल ठीक हो जाओगे ||
एक दूसरा नुक्सा भी अपना सकते है जो आपको सुलभ हो उसे करें दोनों ही नहीं करने कोई एक करना है
2) मेथी अस्थमा का सफल इलाज कर सकती हैं। मेथी के कुछ दानों को एक गिलास पानी के साथ तब तक उबालें जब तक पानी एक तिहाई न हो जाए। इस पानी में शहद और अदरक का रस मिलाकर रोज सुबह-शाम सेवन करें। यह अस्थमा का सफल उपचार का तरीका है।
ये लेख शेयर जरूर करें आपकी अति कृपा होगी
इसे पढने के लिए धन्यवाद साधुवाद |
0 Comments