एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा
परमेश्वर के नाम का सुमिरन सभी रोगों की अति उत्तम दवा है और ये नाम हर दवा के साथ लेना चाहिए |
मित्रो आज हम ऐसे रोग के बारे में बात करने जा रहे है जो दुनियां में सबसे तेजी से बढ़ रहा है जिसे आप #ibs संग्रनी कह सकते हो वैसे में उसे अपनी भाषा में जीवन ख़राब रोग कहता हूँ | जिस भी व्यक्ति हो जाये तो पीछा नहीं छोड़ता रह रह कर वापस आ जाता है |
मित्रो इस रोग के लक्षणों की बात करें तो बड़े सीधे है कभी पेट साफ़ होगा तो कभी नहीं होगा कभी पेट में जलन बनेगी तो कभी नहीं बनेगी कभी प्यास बहुत लगेगी तो कभी लगेगी ही नहीं कभी पेसाब बहुत आएगा तो कभी आएगा ही नहीं पेट में गैस बनाना दर्द होना जलन होना ये आम समस्याए है जो होती रहेंगी | भूख ख़त्म हो जाएगी | मित्रो ये लीवर से और दिमाग से सम्बन्धित रोग है | जो कि कही न कही इन दोनों पर निर्भर रहता है जिस दिन आपका पेट साफ़ हो जायेगा तो जलन नहीं होगी जलन नहीं होगी तो माइंड सही रहेगा जब माइंड सही रहेगा तो आप भी सही रहेंगे |
चलिए अब इसके इलाज के बारे में जान लेते है मित्रो सबसे बड़ा इलाज है समय से सोना समय से जागना समय पर खाना मल मूत्र के वेग को ना रोकना | आपको 100 gram धनिया 100 gram सौफ 100 ग्राम बेल चूर्ण लेके तीनो को पीस लेना है और भोजन के बाद सुबह शाम खाना है लगातार जब तक आराम ना हो बहुत से रोगी होते है जिनको इससे सर्दी खासी जुकाम कि शिकायत होने लगती है वे गर्म पानी से इसका सेवन करे | भोजन से पहले सौंठ एवं देशी घी लें सुबह केवल|
उम्मीद करता हूँ ये बीमारी 3 से 6 महीने में परहेज के साथ सही हो जाएगी जरूर
कोई भी शिकायत सुझाव या जानकारी के लिए कमेंट करे जबाब जरुर मिलेगा
इस पोस्ट को पढने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद जी ||
#IBS Irritable Bowel Syndrome #gas #apach #pechis #pet men #jalan
0 Comments