शरीर दर्द

शरीर के दर्द की दवा 

 रसायन गोली...

शुद्ध कुचला 50 ग्राम,

लौह भस्म 40 ग्राम 


शुद्ध शिलाजीत 20 ग्राम 

राई 15 ग्राम 

सबको बारीक पीसकर चने बराबर गोली बना लें और एक एक गोली दिन में 2 बार चाय या पानी से लें।

फ़ायदा...

हाथों का सुन्न हो जाना 

हाथों में दर्द होना 

हाथ की उंगलियों में दर्द होना 

कमर में दर्द होना 

कंधों का पुराने से पुराना दर्द 

बाईं टांग की साइटिका 

जिस्मानी थकावट 

मेदे की कमजोरी 

गैस 

बाई साइड का फालिज 

इन सब मर्ज़ों में एक जमाने से वैद्य और हकीम इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं।यह दवा जितनी उस ज़माने में फ़ायदेमंद थी उतनी आज भी है। 🙂

Bp हाई वाले मरीज़ पहले सिर्फ़ एक गोली लें, अगर बीपी हाई ना हो तब दो लें वरना ना लें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments