pet dard afara gas acidity

 

pet dard afara gas acidity

1.मुख दुर्गन्ध आवे सूखा धनिया इलायची खाओ काली मिर्च और नमक पीस कर दाँतो पर लगाओ

2.फिटकरी जामुन की गुठली को पीसकर लगाओ बहता रक्त बंद होवे दुर्गन्ध दीर भगाओ

3.फुलसन्दे वाले बाबा कहते अदरक रस अरण्ड का तेल कपूर पीस कर दाँतो पर लगाओ

पाइरिया मिट जावे मुख की दुर्गन्ध दूर भगाओ ॥॥

4.सतपुरुष बीबी फुलसन्दे वाले कहते है—क्रोध चिन्ता अहंकार ईष्या अधिक बोलने और

पाप कर्म करने से आयु घटती है विवेकवान पुरुष को इन दोषों से सदा बचना चाहिए

"gas acidity ke lakshan" "gas acidity symptoms" "gas acidity treatment in hindi" "gas acidity medicine" "gas acidity ki dawa" "gas acidity ka ilaj" "gas acidity home remedies" "gas acidity tablet" "gas acidity homeopathic medicine" "home remedy for gas acidity" "yoga for gas acidity" "best medicine for gas acidity" "how to reduce gas acidity problem" "homeopathy medicine for gas acidity" "acupressure points for gas acidity" "exercise for gas acidity" "difference between gas & acidity" "chest pain due to gas acidity" "gas or acidity ke gharelu upay" "gastric acidity" "gas and acidity symptoms" "gas vs acidity" "gas and acidity cure" "gas and acidity tablets" "gas and acidity causes" "gastritis diet acidity"


5.सुबह दो केले खाकर दूध पीने से कुछ ही दिनो में एसिडिटी से आराम मिलता

है चोकर सहित आटे की रोटी खाने से भी बडे चम्मच ईसबगोल लेने से एसिडिटी में

लाभ होता है संतरे के रस में थोडा भुना हुआ जीरा और पिसा हुआ सेंधा नमक

मिलारप पीने से आराम मिलता है 

6.दिन में दो तीन बार अदरक के रस में पुदीना का

रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से लाभ होता है 

7.एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए

अदरक के रस में थोडा सा सेंधा नमक और भुना हुआ जीरा डालकर सेवन करे और

ऊपर से आधा ग्लास छाछ पिएं 

8.एक चम्मच अजवायन में चौथाई चम्मच नींबू का रस

मिलाकर चाटे गैस शीघ्र शांत होगी पेट में गैस होने पर शध्द हींग पीसकर उसे रूई के

फाहे पर रखकर नाभि पर रखे इससे गैस  निकल जाएगी व दर्द ठीक हो जीएगा 

9.गाय का दूध और पानी समभाग में लेकर उबालिए जब पानी जल जाए और ककेवल दूध रह

जाए तो उसे उतारकर पीने से पेट की मरोड से छुटकारा मिलता है 

10.ताजे छाछ में बेल

का गूदा मिलाकर पीने से मरोड से राहत मिलती है मेथी का चूर्ण दही में मिलाकर

खाने से पेट की मरोड का शमन होता है 

11.बैंगन को अंगारो पर सेंककर उसमें सज्जीखार

मिलाकर पेट पर बांधने से पेट का भारीपन का शमन होता है 

12.द्राक्ष और सौंफ 20-20

ग्राम लेकर आधा लीटर पानी भिगोकर रख दीजिए सुबह उसे मसल औ छानकर

तथा उसमें एक तोला शक्कर मिलाकर कुछ देनों तक पीने से पेट का भारीपन दूर हो

जाता है 

13.केवल गर्म पानी 3-3 घंटे पर पीने से अपच से आहत मिलेगी अनारदाने का

चूर्ण आधा चम्मच दिन में तीन बार खाने से भी अपच मिटता है मुनक्का नमक व काली

मिर्च सबको मिलाकर गर्म करके खाने से बढती है

14. कब्ज के कारण अपच की

शिकायत हो तो 2 चम्मच ईसबगोल लेकर पानी में मिलाकर पीएं काला नमक नौसादर

हींग को पानी में मिलाकर गर्म करके पीने से पेट दर्द गैस अफारा दूर हो जाता है ॥

Reactions

Post a Comment

0 Comments