Heart disease
पिछले जनम के पाप
तिल के तेल का कुल्ला
करो पायरिया मिट जावे हिलता दाँत हो या रक्त बहे सब ठीक हो जावे
सूज गए हों मसूडे तो
गुण का सर्बत पकाइये गरम गरम से कुल्ला कीजे दुःख दूर भगाइये
फुलसन्दे वाले बाबा
कहते गुलाब के फूल खाइये खून मवाद मसूडों से दूर भगाइये ॥॥
सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वाले कहते है—
कुछ बीमारियां ऐसी
होती है जो पिछले जनम के
पाप के कारण होती है
उनमे कोई कितनी दवा खावे वे ठीक नही हो सकते उसके लिए
पुण्यकर्म दान गुरुससेवा परमब्रहृम का जाप करता है
1.बरगद के पत्तों को
घी में
चुपडकर उनको गरम करके
पैरो पर बांधने से गर्भवती महिलाओं के पैरो की सूजन दूर
हो जाती है |
2....32 छोटी
इलायची किशमिश को रात भर भिगो दीजिए सुबह उठ कर
खाली पेट उन्हे खाएं इससे लो ब्लडप्रेशर की शिकायत दूर हो जाती है
3.) 7 बादाम को
रात भर पानी में भिगो
दे सुबह उन्हें छीलकर पीस लें एक गिलास दूध में उबाल कर
पियें तुलसी के पत्तों
को क्रश करके 4 चम्मच शहद मिलाकर खाने से निम्न रक्तचाप
नियंत्रित होता है
4)गिलोय एवं काली मिर्च का समभाग चूर्ण 3-3 ग्राम जल के साथ द्न
में दो बार सेवन करने से हृदय की दुर्बलता दूर हो जाती है
5) आंवला व मिे shree का बराबर
मात्रा में बनाया गया
चूर्ण 5 ग्राम की मात्रा प्रतिदिन सेवन करने से हृदय संबंधी
समस्त रोग दूर हो जाते है
6) गुड व घी मिलाकर खाने सो भी हृदय की शक्ति बढती है
7) प्रतिदिन एक चम्मच
शुध्द शहद का सेवन करने से हृदय सबल एवं सशक्त हो जाता है
8) अगर का चूर्ण शहद के
साथ मिलाकर चाटने से भी हृदय की दुर्बलता दूर हो जाती है
9) रात को सोने से पहले
एक चम्मच शहद एक ग्लास ताजे पानी में मिलाकर पीएं कब्ज
नही होगा
10) दो बडे पीले
पके संतरो का रस सुबह नाश्ते से पहले पीएं खाली पेट एक
ग्लास पानी में एक नीबू का रस मिलाकर कुछ दिन सेवन
करें इससे पुराने से पुराना
कब्ज भी दूर हो जाता है
11) हरण चूर्ण रात को फांक कर गुनगुना पानी पीएं सुबह उठते
से पेट की सिकायत दूर होती है
13) सवेरे उठकर पर खाली पेट दो सेव का
सेवन करनेसे
कब्ज की शिकायत दूर होती है
15) सूबह उठने पर बिना कुछ खाएं 4-5 मुनक्का खाने से
कब्ज दूर होता है
16) सुखाए
हुए संतरे के छिलके और मुनक्के के सूखे बीज समान मात्रा
में घोंटकर पीने से दस्त बंद हो जाते है
17) खूनी दस्त होने पर गाय के दूध का मक्खन 10
ग्राम खाकर ऊपर से छाछ पीना चाहिए
18) सौंफ और जीरे को बराबर मात्रा में लेकर
भूनकर फांक लें आधा आधा चम्मच चूर्ण पानी के साथ और लेने से दस्त में फायदा होता है
19) चुटकी भर सोंठ एक चम्मच शहद के साथ लेने से दस्त में आराम मिलता है ||
20) parmeshvar ka sumiran karne se har ek rog men phayada hota hai .
0 Comments