toothache- दांतों के रोग की दवा

toothache- दांतों के रोग की दवा 

200 करोड वर्ष पुराना है घरेलू उपचार

"emergency toothache relief" "toothache medicine antibiotic" "strongest toothache medicine" "tooth nerve pain relief" "toothache at night" "toothache medicine for kids" "how to use garlic for toothache" "pain reliever for toothache medicine"


निरोगता वो रतन है खो जाने पे जिसका पता चलता

 स्वस्थ रहते पुरवा का नही पता चलता

मरीज से पूछो सेहत की कीमत हीरे रतन क्या चीज है 

स्वास्थ है तो सब कुछ है वर्ना सब निर्जीव है

फुलसन्दे वाले  बाबा कहते जो शरीर में बल है 

निरोगता है सौ नेमन वर्ना तू निर्बल है ॥।

सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वाले कहते है- 200 करोड वर्ष पुराना है यह घरेलू उपचार जिसे

आयुर्वेद कहते है इसका कोई साइड इफैक्ट नही होता और अंग्रेजी दवाइयाँ 200 वर्ष से

प्रचार में हैं जिनका साइड इफैक्ट बहुत अधिक होता है ये बीमारी को दबा देती है फिर

वो बीमारी कई गुना अधिक भयंकर रुप से उग्र होकर आती है ऑप्रेशन भी हमारे ऋषि

ऐसा करते थे जैसा आज के जमाने में भी नही कर सकते शिव ने गणेश के हाथी का

सर और दक्ष प्रजापती के हकरे का सर तो दधंग ऋषि के घोडे का सर अश्वनी कुमारों

ने किसी देवता का हाथ टूट जाने पर सोने का हाथ उसके लगाया था 

1.10 ग्राम घिया

लौकी का गूदा और 15 ग्राम लहुसन दोनों को कूटकर एक लीटर पानी में पकाएं जब

आधा पानी रह जाए तो थोडा ठंडा करके कुल्ला करें दांत का दर्द ठीक हो जाएगा 

2.दांत

में कीडा लग गया हो तो तुलसी रस में कपूर मिलाकर उसमें भीगी हुई रुई का फाया

रखें दांत दर्द तुरन्त कम हो जाएगा हींग या लौंग पीसकर मलने से लहसुन पर नमक

छिडकर चबाने से दांत दर्द दूर हो जाता है 

3.हींग को पानी में उबाल कर उस पानी

से कुल्ला करने और दांत के पोले भाग में हींग भरने से दांत के कीडे मर जाते है

जायफल के तेल का फाया दांत में रखने से  दंतक्षय रुक जाता है और कीडे मर जाते

है 

4,प्याज बारीक काटकर तेल में मिलाकर एक कटोरे में भर कर आग पर रखें फिर उस

पर छेद वाली मटकी उल्टी रखें उसमें नली लगाकर धुंआ लेने से दांतो के कीडे मर

जाते है 

5,दांतो का हिलना खाने का सोडा और हल्दी मिलाकर मंजन करने से भी दांतो

का हिलना बंद हो जाता है

 6.सेंधा नमक और राई का तेल दांतो पर सुबह व रात के

भोजन के बाद मलने से दांतो का हिलना रुक जाता है

7, तुलसी और मूली के पत्तो को

चबाने से दांतो को आराम मिलता है 

8,दिन में 2-3 बार पान का पत्ता और मुलैठी

चबाएं .

9,एक कप गुनगुने दूध में हल्दी डाल कर सोने से पहले पीयें 

10,एक प्याज को

उबाल कर लें मक्खन काली मिर्च व नमक मिलाकर खायें

11, हल्दी की गांठ भूनकर दांत

में चबाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है 

12,दांतो में दर्द की टीस उठने पर 3 ग्राम सोंठ

पीस कर गर्म पानी के साथ फांक लें 

13.अखरोटगिरी अलसी दालदीनी काली मिर्च तेज

पत्ता मग ग्रा. मिश्री डला टोटल सभी को मिक्सी में पीस कर पाउडर बनालें 10 रोज

खाली पेट निवाये पानी से ले 1 घण्टे तक कुछ नहीं खाना कोई भी नस बंद हो खुल

जाएगा हार्ट अटैक नही होगा लकवा नही पडेगा ॥॥

14.बबूल की छाल को पानी में गर्म करके उससे कुल्ला करने से दांतों के सभी रोग ख़त्म हो जाते हैं 

15,गर्म पानी में फिटकरी डालकर कुल्ला करने से भी दांतों के रोग सही हो जाते है  

Reactions

Post a Comment

0 Comments