toothache- दांतों के रोग की दवा
200 करोड वर्ष पुराना है घरेलू उपचार
निरोगता वो रतन है खो जाने पे जिसका पता चलता
स्वस्थ रहते पुरवा का नही पता चलता
मरीज से पूछो सेहत की कीमत हीरे रतन क्या चीज है
स्वास्थ है तो सब कुछ है वर्ना सब निर्जीव है
फुलसन्दे वाले बाबा कहते जो शरीर में बल है
निरोगता है सौ नेमन
वर्ना तू निर्बल है ॥।
सतपुरुष बाबा फुलसन्दे
वाले कहते है- 200 करोड वर्ष पुराना है यह घरेलू उपचार जिसे
आयुर्वेद कहते है इसका
कोई साइड इफैक्ट नही होता और अंग्रेजी दवाइयाँ 200 वर्ष से
प्रचार में हैं जिनका
साइड इफैक्ट बहुत अधिक होता है ये बीमारी को दबा देती है फिर
वो बीमारी कई गुना
अधिक भयंकर रुप से उग्र होकर आती है ऑप्रेशन भी हमारे ऋषि
ऐसा करते थे जैसा आज
के जमाने में भी नही कर सकते शिव ने गणेश के हाथी का
सर और दक्ष प्रजापती
के हकरे का सर तो दधंग ऋषि के घोडे का सर अश्वनी कुमारों
ने किसी देवता का हाथ टूट जाने पर सोने का हाथ उसके लगाया था
1.10 ग्राम घिया
लौकी का गूदा और
15 ग्राम लहुसन दोनों को कूटकर एक लीटर पानी में पकाएं जब
आधा पानी रह जाए तो थोडा ठंडा करके कुल्ला करें दांत का दर्द ठीक हो जाएगा
2.दांत
में कीडा लग गया हो
तो तुलसी रस में कपूर मिलाकर उसमें भीगी हुई रुई का फाया
रखें दांत दर्द तुरन्त
कम हो जाएगा हींग या लौंग पीसकर मलने से लहसुन पर नमक
छिडकर चबाने से दांत दर्द दूर हो जाता है
3.हींग को पानी
में उबाल कर उस पानी
से कुल्ला करने और
दांत के पोले भाग में हींग भरने से दांत के कीडे मर जाते है
जायफल के तेल का फाया
दांत में रखने से दंतक्षय रुक जाता है और कीडे
मर जाते
है
4,प्याज बारीक काटकर
तेल में मिलाकर एक कटोरे में भर कर आग पर रखें फिर उस
पर छेद वाली मटकी उल्टी
रखें उसमें नली लगाकर धुंआ लेने से दांतो के कीडे मर
जाते है
5,दांतो का हिलना
खाने का सोडा और हल्दी मिलाकर मंजन करने से भी दांतो
का हिलना बंद हो जाता है
6.सेंधा नमक और राई का तेल दांतो पर सुबह व रात के
भोजन के बाद मलने से दांतो का हिलना रुक जाता है
7, तुलसी और मूली के पत्तो को
चबाने से दांतो को आराम मिलता है
8,दिन में 2-3 बार पान का पत्ता और मुलैठी
चबाएं .
9,एक कप गुनगुने दूध में हल्दी डाल कर सोने से पहले पीयें
10,एक प्याज को
उबाल कर लें मक्खन काली मिर्च व नमक मिलाकर खायें
11, हल्दी की गांठ भूनकर दांत
में चबाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है
12,दांतो में दर्द की टीस उठने पर 3 ग्राम सोंठ
पीस कर गर्म पानी के साथ फांक लें
13.अखरोटगिरी अलसी दालदीनी काली मिर्च तेज
पत्ता मग ग्रा. मिश्री
डला टोटल सभी को मिक्सी में पीस कर पाउडर बनालें 10 रोज
खाली पेट निवाये पानी
से ले 1 घण्टे तक कुछ नहीं खाना कोई भी नस बंद हो खुल
जाएगा हार्ट अटैक नही
होगा लकवा नही पडेगा ॥॥
14.बबूल की छाल को पानी में गर्म करके उससे कुल्ला करने से दांतों के सभी रोग ख़त्म हो जाते हैं
15,गर्म पानी में फिटकरी डालकर कुल्ला करने से भी दांतों के रोग सही हो जाते है


0 Comments