सब बीमारी की एक दवा तुम करो उपवास |
जो उपवास करता उसके रोग ना आवे पास||
रोग अगर हो भी जावे बार बार मत खाओ।
नियम से उपवास करो सब रोग दूर भगाओ।
फुलसन्दे वाले बाबा कहते उपवास धन्वन्तरी का नुस्खा |
थोड़ा थोड़ा और सदा सोच समझ कर खा।।
जल का महत्व
सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वाले कहते हैं-
सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वाले कहते हैं-
अथर्ववेद के ऋषि कहते हैं- ओम शन्नो देवी रभिष्टय
आपो भवन्तु पीतये | शंयो रभि स्रवन्तु नः ||
हे ईश्वर ! दिव्य गुण वाले जल हमारे
लिये सुखकारी हों। अभीष्ट पदार्थ की प्राप्ति करायें।
हमारे पीने के लिये हों सम्पूर्ण रोगों का नाश करें
तथा रोगों से पैदा होने वाले भय को पैदा ना होने दें
और हमारे सामने बहें। प्रातःकाल में शीतल
जल से स्नान करें गर्मजल पियें सदा निरोग रहें
हमारे शरीर के भीतर गर्म जल की धारा तथा
बाहर स्नान के समय शीतल जल की धारा बहे।
इससे हम स्वस्थ रहेंगे।
मुलहठी को पीसकर घी में मिलाकर हल्का गर्म करके कान
के आसपास लेप से दर्द में आराम मिलता है ।
एक भाग अजायन का तेल और तीन भाग सरसों का
तेल मिलाकर मंद आंच पर गुनगुना करके कान में डालें ।
एरंड के पत्तो पर तेल लगाकर सेंक करे फिर कुनकुना गरम
पत्तों को सूजन वाले स्थान बांध दे, इससे कान की सूजन व दर्द दूर हो जाता है।
पत्तों को सूजन वाले स्थान बांध दे, इससे कान की सूजन व दर्द दूर हो जाता है।
सूजन वाले स्थान पर गुड़ व चूने का लेप करने से भी आराम मिलता है।
काले चने रात को पानी में भिगोदो सुभा पानी पीने से भस्का रोग दूर होता है
इस रोग में आदमी बहुत खाता है पर तन में लगता नहीं
सब भसम होता चला जाता है इस लिये इसे भस्का रोग कहते हैं।
रात को सोने से पूर्व कोई भी मीठी चीज खाने से अच्छी नींद आती है।
जायफल को घी में घिसकर पलकों पर लगाने से शीघ्र ही नींद आ जाती है।
पीपलमूल का चूर्ण 5 ग्राम गुड़ में मिलाकर खाने से मात्र
एक सप्ताह के प्रयोग से पुरानी अनिन्द्रा की शिकायत दूर हो जाती है।
अनिन्द्रा की अवस्था में सिर पर ठंडे तेल की मालिश करने से अच्छी नींद आती है।
रात में अंगूर या मिश्री का सेवन करने से सहज नींद आने लगती है।
रात को गुनगुना दूध पीने या दूध से भली प्रकार बनाई गई खीर खाने
के बाद भी अच्छी नींद आती है।
सोने से पूर्व एक चम्मच मधु एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से नींद आ जाती है।
गाय का मक्खन आंखो पर लगाने से आंखो की जलन दूर होती है।
दही की मलाई पलकों पर लगाने से या उसका लेप करने से गर्मी और जलन निकल जाती है।
पलकों पर ठंडी मलाई का ही लेप करें |
10 ग्राम द्राक्ष को रात में पानी में भिगोकर रख दें
सुबह उसे हाथ से मसल लें फिर उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर पीने से आंख की जलन से राहत मिलती है ।
गिलोय और तुलसा के पत्ते रोज खाओ बीमारी विषैले द्रव बाहर निकल जायेंगे ।
Anindra disease drug nind naa ane ki dava
A drug you all sickness fast |
Fasting does have her disease does not open the application ||
Diseases that do not eat Javae repeatedly.
Do fast rule all diseases shove off.
Fulsnde that Baba says prescription fast Dhanvantri |
Eating understand a little bit of thinking and always ..
Importance of water
Satpurus say that Baba Fulsnde are
Rishi Atharva Veda says are Om Shanno Devi Rbhishty
Apo bhavantu Pitye | Shanyo Rbhi Srvnhu nah ||
Oh God ! Divine nature of our water
For Sukkari tourist. May achieve the intended substance.
To destroy all diseases are because of our drinking
And let it cause fear arising from diseases
And our front sail. Soft morning
Bath water to drink Grmjl Stay forever Healthy
Hot water stream within our bodies and
Out of the shower when the soft flow of water stream.
This allows us to stay healthy.
Mix ears warm ground oil and liquorice
Of the coating around the relief in pain.
A portion Ajayn oil and three parts mustard
Oil mixed into the ear by humming on low heat.
The leaves of castor oil to planting soak again lukewarm highest
placing dam swollen leaves, it is swelling and pain in the ear.
placing dam swollen leaves, it is swelling and pain in the ear.
By applying molasses and lime swelling locations prop.
Black gram Bhigodo water at night Subha drinking water from distant Bska disease
I do not think the tan man in this disease eats a lot
If everything goes to consume this to say it Bska disease.
Before the night's sleep any sleep well sweet things to eat.
Nutmeg is coming soon sleep out on Grind eyelids with ghee.
Powder Peeplmul eating Mix 5 grams jaggery only
Using a week cures complaints of chronic Anindra.
Head Anindra curve sleep well to massage the cold oil.
Seems to come natural sleep taking grapes or sugar at night.
Drinking warm milk at night or went Heel food made well from milk
Even sleep well after.
1 Comments