ऑस्टियोआर्थराइटिस

 ऑस्टियोआर्थराइटिस ।

-। एक तरह का गठिया रोग, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक


नष्ट होने लगते हैं. 

 हड्डियों के छोरों पर मौजूद, बचाव करने वाला ऊतक (कार्टिलेज कार्टिलेज) धीरे-धीरे नष्ट होता है और समय के साथ स्थिति बिगड़ती जाती है. । 

 लक्षण-प्रभावित जोड़ों में अकड़न, सूजन और दर्द ऑस्टियोआर्थराइटिस के मुख्य लक्षण होते हैं । जोड़ों में दर्द जोड़ों को हिलाने पर या दिन के अंत में अधिक बढ़ जाता है, दर्द सोने में भी परेशानी उत्पन्न कर सकता है । 

. कुछ देर आराम करके उठने के बाद जोडों में अकड़न बढ़ सकती है, पर जैसे ही आप जोड़ों को धीरे-धीरे हिलाना शुरू करेंगे तो 1 या 2 मिनट में अकड़न चली जाती है । अगर आपको गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस है, तो आपको और अधिक बार-बार दर्द महसूस होता रहेगा । सामान्य जोड़ों की तरह प्रभावित जोड़ों को स्वतंत्र रूप से हिलाया-ढुलाया जा सकता, हिलाने ढुलाने पर इनमें आवाज (माउस माउस क्लिक या क्रंची आवाज) होने लगती है । 

. आयुर्वेदिक उपचार-

 गोक्षुरादि गुग्गुलु 10ग ्राम त्रयोदशांग गुग्गुलु 10 ग्राम अश्वगंधा पाउडर 60 ग्राम, शतावरी चूर्ण 30 ग्राम मुस्तक पाउडर 25 ग्राम, सबको मिलाकर घुटाई करके 30 खुराक बनायें एक एक पुड़िया गुनगुना पानी से दिन में दो बार लें । इससे आपकी समस्या दूर हो जायेगी 

.

Reactions

Post a Comment

4 Comments

Archan Thakur said…
Hey, nice blog, I found many things that are very informative, I also found related to Shilajit Rasayan Vati. You can visit for information.
Archan Thakur said…
Hey, nice blog, I found many things that are very informative, I also found related to Shilajit Rasayan Vati. You can visit for information.
Archan Thakur said…
Hey, nice blog, I found many things that are very informative, I also found related to Shilajit Rasayan Vati. You can visit for information.
SMMCC said…
thank to come here