लक्षण :-रात को खाना खाने के बाद दूध पीकर जैसे ही सोने को होते तो अचानक बैचेनी
से नींद खुलना , नीद खुलते ही छिक आना ,नाक से पानी बहना ,
आँखों से पानी बहना,खांसी आना , उलटी हो जाना अचानक गैस बनना,आँखों में खुजली
लगभग इस समस्या से हर तीसरा व्यक्ति परेशां है |डॉक्टर के पास आप दवा लेने जाओ तो
जब तक दवा चले तव तक आराम दवा वंद बीमारी शुरू ||
ये कोई बिमारी नहीं है हमारे शरीर की जब रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है
तब ये समस्या सामने आती है | या हम बदपरेजी हो जाते है तब ये समस्या आती है
इलाज :- आपको सुबह शाम खाना खाने के 10 मिनट बाद 15 ml
बैधनाथ का पंचासब 30 ग्राम गर्म जल में मिलकर लेना है इसके बाद
बैधनाथ का सीतोपलादी चूर्ण तीन ग्राम एक ग्राम शहद से लेना है |\
नोट :- सुबह दवा खाने के बाद तीस मिनट आराम शाम को दवा खाने के
बाद लगभग २००० कदम पैदल चलना है दवा अच्छा असर कर देगी
कुछ ही दिन में आप सही हो जाओगे ||
परहेज :-दाल चावल पकवान दही
1 Comments